Red Fort Blast: लाल किला ब्लास्ट पर डीसीपी नॉर्थ राजा बंथिया ने बताया जांच में जुटी FSL, NIA और NSG की टीमें

Red Fort Blast: लाल किला ब्लास्ट पर डीसीपी नॉर्थ राजा बंथिया ने बताया जांच में जुटी FSL, NIA और NSG की टीमें
रिपोर्ट: रवि डालमिया
लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए धमाके के बाद पूरे शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है, वहीं अब इस मामले पर दिल्ली पुलिस के डीसीपी नॉर्थ राजा बंथिया का आधिकारिक बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि जांच बहुत तेजी से आगे बढ़ रही है और कई एजेंसियां मिलकर साक्ष्य जुटाने में लगी हैं।
डीसीपी बंथिया ने बताया कि एफएसएल टीम, दिल्ली पुलिस, एनआईए और एनएसजी की टीमें घटनास्थल पर मौजूद हैं और पूरे क्षेत्र की बारीकी से जांच कर रही हैं। विशेषज्ञ टीमें घटनास्थल से हर संभव सबूत और निशान एकत्र कर रही हैं ताकि धमाके की प्रकृति और उसके पीछे की साजिश का पता लगाया जा सके। उन्होंने कहा, “इस्तेमाल किए गए विस्फोटक के प्रकार को लेकर फिलहाल एफएसएल की रिपोर्ट का इंतजार है। पूरी जांच पूरी होने के बाद ही इसकी पुष्टि की जा सकेगी।”
राजा बंथिया ने कहा कि फिलहाल किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दबाजी होगी। जांच एजेंसियां एक-एक बिंदु पर काम कर रही हैं और तकनीकी साक्ष्यों को भी खंगाला जा रहा है। उन्होंने मीडिया से भी अपील की कि बिना आधिकारिक पुष्टि के किसी भी प्रकार की अफवाह या अपुष्ट जानकारी न फैलाएं।
मौतों और घायलों के संबंध में डीसीपी ने बताया कि उन्हें एलएनजेपी अस्पताल से कुछ प्रारंभिक जानकारी प्राप्त हुई है। उन्होंने कहा, “हम एलएनजेपी सहित अन्य अस्पतालों से भी आंकड़े जुटा रहे हैं। कुछ समय बाद हम एक संयुक्त रिपोर्ट जारी करेंगे ताकि स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो सके।”
फिलहाल, दिल्ली पुलिस, एनआईए, एनएसजी और एफएसएल की संयुक्त जांच टीम लगातार मौके पर काम कर रही है। आसपास के इलाकों में भी तलाशी अभियान चलाया जा रहा है ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति का पता लगाया जा सके। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने और जांच में सहयोग करने की अपील की है।





