अमर सैनी
नोएडा। थाना फेस-वन क्षेत्र के सेक्टर-14 में रहने वाले एक प्रसिद्ध उद्योगपति के घर से लाखों रुपए की नकदी समेत अन्य सामान चोरी हो गया है। पीड़ित की शिकायत पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले को संदिग्ध मानकर जांच कर रही है।
सेक्टर-14 में रहने वाले उद्योगपति नरेश गर्ग के घर चोरी की घटना की जांच पड़ताल करने पहुंची पुलिस घटना को संदिग्ध मान रही है। पुलिस का कहना है कि जहां से पैसे चोरी हुए है वहां पर करोड़ों रुपए कीमत के हीरे और सोने की जेवरात पड़े थे। चोरों ने उन्हें चोरी नहीं किया है। फिर भी पुलिस सीसीटीवी कैमरे और अन्य सर्विलांस विधि के आधार पर मामले की जांच कर रही है।थाना फेस-वन के प्रभारी निरीक्षक अमित भड़ाना ने बताया कि इस मामले में पीड़ित नरेश गर्ग ने पुलिस को सूचना दी है। उन्होंने बताया कि उनकी नोएडा में फैक्ट्री है। जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि गुरूवार को उनका बेटा और बहू घर से कहीं बाहर गए थे। इसी दौरान चोरी की यह घटना हुई है। पुलिस घर में काम करने वाली नौकरानी से भी पूछताछ कर रही है। थाना प्रभारी का कहना है कि जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जायेगा