अमानतुल्लाह से ईडी की पूछताछ पर AAP नेताओं ने कहा- ‘ईडी ही बीजेपी है’
दिल्ली की ओखला सीट से आम आदमी पार्टी विधायक अमानतुल्लाह खान से ईडी ने करीब 13 घंटे पूछताछ की. इसको लेकर पार्टी के नेताओं ने जांच एजेंसी पर सवाल उठाए हैं. बीजेपी पर हमला भी बोला है. पार्टी नेता संजय सिंह ने कहा कि यह साजिश दिल्ली सरकार को खत्म करने और पार्टी को तोड़ने के लिए रची गई है. वहीं, गोपाल राय ने कहा कि बीजेपी जानती है कि वो हारने वाली है और इसीलिए बौखलाई है.
https://youtu.be/zr7SDR07wL0