प्राथमिक विद्यालय जुनपत का परिसर बना जंगल
प्राथमिक विद्यालय जुनपत का परिसर बना जंगल
अमर सैनी
नोएडा। दादरी ब्लॉक स्थित प्राथमिक विद्यालय जुनपत का परिसर जंगल बन गया है। स्कूल में जगह-जगह बड़ी-बड़ी झाड़ियां हैं, जिन्हें काटा नहीं जा रहा है। यहां से कीड़े निकलने का खतरा बना हुआ है। कई बार स्कूल में सांप भी निकल चुके हैं। इसकी शिकायत बेसिक शिक्षा विभाग और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण दोनों से की जा चुकी है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती।
एक तरफ बेसिक शिक्षा विभाग सभी स्कूलों को हाईटेक बनाने का दावा करता है। वहीं, कई स्कूलों के रख-रखाव में अभी भी लापरवाही बरती जा रही है, जिसका खामियाजा छात्रों को उठाना पड़ रहा है। साथ ही, इसका असर स्कूल की नामांकन संख्या पर भी पड़ रहा है। प्राथमिक विद्यालय जुनपत की हालत बद से बदतर होती जा रही है। स्कूल की हालत जर्जर है। वहीं, स्कूल के खुले क्षेत्र में बड़ी-बड़ी घास और झाड़ियां हैं, जिनमें कीड़े पनप रहे हैं। स्कूल से सांप निकलने की कई घटनाएं हो चुकी हैं। सांप को बाहर निकालने के लिए ग्रामीणों को बुलाया जाता है। अब इन सब समस्याओं से तंग आकर कुछ ग्रामीणों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया है। जिसमें जल्द ही स्कूल की बनावट सुधारने की मांग की गई है। बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार ने बताया कि जल्द ही स्कूल की सफाई कराई जाएगी। घास कटवाई जाएगी।