मनोरंजनउत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश : बुलंदशहर में सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों ने पहलगाम आतंकी घटना पर जताया रोष, मृत नागरिकों को दी श्रद्धांजलि

कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद देश...

Bulandshahar News : (अवनीश त्यागी) कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद देश के लोगो में काफी रोष देखा जा रहा है। इस घटना से प्रत्येक भारतीय आहत है।आतंकवाद की जड़ पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के प्रति लोगों में भारी आक्रोश है। नगर के मौहल्ला देवीपुरा प्रथम स्थित सिद्धपीठ श्री महाकाली मंदिर में एकत्रित हुए सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों ने आतंकी हमले को लेकर रोष प्रकट किया। हमले में मारे गए नागरिकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए उपस्थि लोगों ने मिट्टी के दीए जलाकर मृत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी।

श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

दरअसल, शुक्रवार की देर शाम रोटरी क्लब, बुलंदशहर फ्रेंड्स के आह्वान पर व्यापार मंडल एवं सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। उपस्थित जनों ने पहलगाम में हुए नरसंहार को अत्यंत निंदनीय बताते हुए घटना में शामिल आतंकवादी और आतंकवादी संगठनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। उपस्थित जनों ने कहा कि घटना में शामिल आतंकियों और उसके आकाओं का समूल नष्ट करने का समय आ गया है। आतंकवाद की जड़ पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देना होगा। लोगों ने एक-एक दीपक जलाकर दिवंगत आत्माओं की आत्मा शांति एवं घायलों को स्वास्थ्य लाभ के लिए मां भगवती से प्रार्थना की।

ये रहे मौजूद

उपस्थित जनों ने प्रार्थना करते हुए कहा कि मां भगवती आतंकियों का समूल नष्ट करें, जिससे भारत देश में अमन चैन एवं खुशहाली बनी रहे। इस दौरान मंदिर के पुरोहित शंकर शर्मा, सदर विधायक प्रदीप चौधरी, व्यापारी सुरक्षा फोरम के प्रदेश महामंत्री अनिल देशभक्त, पश्चिमी उत्तर प्रदेश व्यापार संगठन के जिलाध्यक्ष नरेश गोयल, भाजपा नेता एवं योग गुरु नरेंद्र बंसल, रोटरी क्लब के अध्यक्ष मुकेश कुमार गुप्ता, भारत विकास परिषद आरोही के अध्यक्ष संजय बिसारिया सहित अशोक कुमार मित्तल, रविकांत, बलराम चोकड़ात, अनिल माहेश्वरी, सचिन गोयल, सुयश देशभक्त , राजेश गुप्ता, सूर्य भूषण मित्तल, पंकज गर्ग, राजेश गुप्ता, मुकेश अग्रवाल आदि काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button