Noida Crime: नोएडा सेक्टर 49 पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, पुलिस और CRT टीम ने कॉल सेंटर का किया भंडाफोड़
नोएडा सेक्टर 49 पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, पुलिस और CRT टीम ने कॉल सेंटर का किया भंडाफोड़
रिपोर्ट: अमर सैनी
नोएडा में थाना सेक्टर 49 पुलिस ने एक फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने नौ महिलाओं समेत 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि पकड़े गए सरगना समेत 11 आरोपियों ने बैंक लोन और बीमा पॉलिसी के नाम पर हजारों लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी की हैं। पुलिस ने आरोपियों के बैंक खातों में रखे लाखों रुपये फ्रीज भी किए हैं। पुलिस ने मौके से 25 मोबाइल फोन, 81 डाटा शीट, एक रजिस्टर, एक ब्लैक डायरी और 2 फर्जी आधार कार्ड बरामद किए हैं।
एक साल से भी ज्यादा समय से चल रहा था ये फर्जी कॉल सेंटर
बताया जा रहा कि ये फर्जी कॉल सेंटर करीब एक साल से भी ज्यादा समय से चल रहा था। जिन 9 महिलाओं को पकड़ गया वो कॉल सेंटर में एक्जीक्यूटिव बनकर लोगों को कॉल किया करती थीं। वो लोगों को पहले तो फर्जी लोन और बीमा पॉलिसी की जानकारी देती और जब कस्टमर चंगुल में फंस जाते तो पूरा खेल होता था। पुलिस ने बताया कि गिरोह के सदस्य फर्जी आधार कार्ड के जरिए सिम कार्ड खरीदते थे और अपनी पहचान छुपाने के लिए इनका इस्तेमाल करते थे।