Noida Crime: इंजीनियर ने अपहरण का नाटक रच परिवार से मांगी फिरौती, इनकार पर 50 लाख की डिमांड
Noida Crime: इंजीनियर ने अपहरण का नाटक रच परिवार से मांगी फिरौती, इनकार पर 50 लाख की डिमांड
रिपोर्ट: अमर सैनी
नोएडा के थाना एक्सप्रेसवे पुलिस ने एक अपहरण की झूठी साजिश का पर्दाफाश करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इस घटना का मुख्य आरोपी शुभम गौड़, जिसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर खुद का अपहरण कर परिजनों से फिरौती मांगने की योजना बनाई थी, पुलिस की गिरफ्त में है। शुभम गौड़ ने 10 सितंबर 2024 की रात अचानक गायब होकर अपने परिवार को चिंतित कर दिया था। उसके लापता होने की रिपोर्ट थाना एक्सप्रेसवे में दर्ज करवाई गई थी। इसके बाद शुभम के मोबाइल से उसके परिजनों को कॉल कर उसे छोड़ने के बदले धन की मांग की गई।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई और लोकल इंटेलिजेंस की मदद से घटना की सच्चाई सामने आई और तीनों अभियुक्तों को हरियाणा के रेवाड़ी से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने जांच में पाया कि शुभम गौड़ ने अपने दोस्तों संदीप और अंकित के साथ मिलकर यह साजिश रची थी। शुभम का उद्देश्य अपने परिवार से पैसे ऐंठना था, क्योंकि उसे अपने खर्चों के लिए पैसों की जरूरत थी। शुभम के दोस्तों को भी पैसों की तंगी थी, जिसके चलते उन्होंने इस योजना में उसका साथ दिया।