अमर सैनी
नोएडा। नोएडा प्राधिकरण ने सेक्टर 18 में कियोस्क लगाएं हैं। जो काफी बढ़िया चल रहे हैं। इसी को देखते हुए प्राधिकरण ने 15 और कियोस्क लगाने की तैयारी शुरू कर दी है। इस पर करीब 4.61 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इस बार सेक्टर-38ए स्थित जीआईपी मॉल और बॉटनिकल गार्डन मल्टीलेवल पार्किंग के बीच 15 कियोस्क लगाएगा। ये सभी कियोस्क नालों को ढकने के बाद उन पर लगाए जाएंगे। इससे पहले नोएडा प्राधिकरण डीएससी रोड का सौंदर्यीकरण भी कराएगा।
प्राधिकरण जीआईपी मॉल के गेट नंबर 2 से बॉटनिकल गार्डन तक खुली जगह का इस्तेमाल करेगा। यहां पहले खुले नालों को ढकने का काम किया जाएगा। इसके बाद आसपास सौंदर्यीकरण किया जाएगा। पौधे और लाइटिंग के अलावा यहां अन्य व्यवस्थाएं भी होंगी। खाने-पीने की सुविधा देने के लिए यहां दुकानें खोली जाएंगी। ये कियोस्क के रूप में होंगी। इसके जरिए स्ट्रीट मार्केट का कॉन्सेप्ट भी लाया जाएगा। कियोस्क लगाने के अलावा लोगों के बैठने के लिए बेंच समेत अन्य व्यवस्थाएं की जाएंगी। यहां पौधारोपण किया जाएगा। इसे भी उद्यान की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। इसके जरिए लोगों को यहां आराम से कुछ समय बिताने का मौका मिलेगा। इससे पहले प्राधिकरण की ओर से इसकी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) और एस्टीमेट आदि भी तैयार किया गया था। तैयार होने वाले कियोस्क को नीलामी के जरिए बेचा जाएगा।