Delhi: दिल्ली के कृष्णा नगर से नवनिर्वाचित विधायक अनिल गोयल ने निकाली धन्यवाद यात्रा
![](https://topstory.online/wp-content/uploads/2025/02/Newly-elected-MLA-from-Krishna-Nagar-Delhi-Anil-Goyal-takes-out-a-thanksgiving-tour-780x470.jpg)
Delhi: दिल्ली के कृष्णा नगर से नवनिर्वाचित विधायक अनिल गोयल ने निकाली धन्यवाद यात्रा
रिपोर्ट: रवि डालमिया
कृष्णा नगर विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नवनिर्वाचित विधायक डॉ. अनिल गोयल ने भव्य धन्यवाद यात्रा निकाली। इस यात्रा की शुरुआत दोपहर 3 बजे कृष्णा नगर स्थित चुनाव कार्यालय से हुई। धन्यवाद यात्रा के दौरान डॉ. अनिल गोयल खुली गाड़ी में सवार नजर आए। उनके साथ विधानसभा क्षेत्र के पार्षद भी मौजूद रहे। यात्रा के दौरान क्षेत्र के लोगों ने फूल-मालाओं से उनका भव्य स्वागत किया।
बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता और समर्थक इस कार्यक्रम में शामिल हुए। इस मौके पर डॉ. अनिल गोयल ने कहा, “भारतीय जनता पार्टी की सरकार दिल्ली में अपने सभी गारंटी वाले वादों को पूरा करेगी। जनता ने जो विश्वास हम पर जताया है, हम उस पर खरा उतरेंगे और विकास कार्यों को गति देंगे।”