उत्तर प्रदेश, नोएडा: दुर्गा पूजा के लिए बद्रीनाथ मंदिर के थीम पर बनाया पंडाल
उत्तर प्रदेश, नोएडा: दुर्गा पूजा के लिए बद्रीनाथ मंदिर के थीम पर बनाया पंडाल

अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश, नोएडा।ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौर सिटी वन के दादा-दादी पार्क, लेक व्यू पार्क और टेक्जोन 4 के तिकोना पार्क में दुर्गा पूजा का भव्य आयोजन किया जाएगा, जिसको लेकर तैयारियां को अंतिम रूप दिया जा रहा है। दादा-दादी पार्क में पंडाल को बद्रीनाथ मंदिर के थीम पर बनाया गया है। वही, लेक व्यू पार्क में ऑपरेशन सिंदूर की झलक दुर्गा पूजा के पंडाल में देखने को मिलेगी। गौर सिटी वन के दादा-दादी पार्क में गौर सिटी बंगाली संगठन के द्वारा दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है। समिति के अध्यक्ष राज सेन ने बताया कि दुर्गा पूजा की शुरुआत 26 सितंबर को माता की आंखों की पट्टी खोलकर की जाएगी, इसके लिए सभी तैयारियां को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
पंडाल को इस बार बद्रीनाथ मंदिर के के थीम पर बनाया गया है, जो कि लगभग पूरी तरह बनकर तैयार हो गया है। वहीं, माता की मूर्ति 14 फीट ऊंची होगी, जिसमें राजस्थान की झलक देखने को मिलेगी। 27 सितंबर को माता की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी, इसके बाद विशेष पूजा और अन्य कार्यक्रम प्रतिदिन आयोजित किए जाएंगे। आनंद मेला सहित अन्य बंगाली सभ्यताएं लोगों को इस दौरान देखने को मिलेगी। जिसका लुफ्त सभी लोग मिलकर उठाएंगे। सारेगामापा और इंडियन आइडल के मशहूर गायक भी आएंगे। वहीं, 2 अक्टूबर को सिंदूर खेला खेला जाएगा। साथ ही, माता को भी विदा किया जाएगा। ऑपरेशन सिंदूर की शौर्य गाथा दिखेगी गौर सिटी वन के लेक व्यू पार्क में गौर सिटी दुर्गा पूजा समिति द्वारा पंडाल का कार्य तेजी किया जा रहा। सोसाइटी के महासचिव समीर चटर्जी ने बताया कि इस बार पंडाल ऑपरेशन सिंदूर की थीम पर बनाया जा रहा, जिसमें भारतीय सैनिक की शौर्य गाथा दिखेगी। पंडाल बनाने के लिए कोलकाता से कलाकारों बुलाया गया है। वहीं, रोजाना विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। म्यूजिकल और डांडिया नाइट का लुत्फ उठाएंगे लोग टेक्जोन 4 के तिकोना पार्क में ग्रेटर नोएडा वेस्ट वेलफेयर फाउंडेशन के द्वारा दुर्गा पूजा का आयोजन किया गया है। समिति से आशीष दुबे ने बताया कि 28 सितंबर को माता की मूर्ति की स्थापना व सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ दुर्गा पूजा का शुभारंभ होगा। 29 सितंबर को भजन संध्या के लिए विशेष कलाकार बुलाए गए हैं। इसके बाद 30 सितंबर को मनमोहन झांकियां व कार्यक्रम का लोगों द्वारा आनंद उठाया जाएगा। वहीं, 2 अक्टूबर को माता की मूर्ति का विसर्जन किया जाएगा। साथ ही, रात में डांडिया नाइट का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान लोगों के मनोरंजन को ध्यान में रखते हुए विशेष आयोजन किए गए हैं।