उत्तर प्रदेश : हापुड़ में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग की बड़ी कार्रवाई, तीन अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी, भारी मात्रा में खाद्य पदार्थ नष्ट

Hapur News : हापुड़ में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग ने सोमवार को तीन अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की। शिकायतों के आधार पर की गई इस कार्रवाई में गंदगी और मिलावट के मामलों में भारी मात्रा में खाद्य पदार्थ नष्ट किए गए, साथ ही एक टैंकर से संदिग्ध तेल जब्त किया गया।
180 किलो रसगुल्ला कराए नष्ट
पहली कार्रवाई ग्राम परतापुर में एक मिठाई की दुकान पर हुई। जांच में सफेद रसगुल्लों के निर्माण और भंडारण स्थल पर गंदगी व मक्खियां पाई गईं। टीम ने लगभग 180 किलोग्राम रसगुल्ला, जिसकी कीमत 21,600 थी, नष्ट कराया। दुकानदार को सुधार नोटिस भी जारी किया गया।
संदिग्ध तेल जब्त
दूसरी कार्रवाई ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में सहायक आयुक्त (खाद्य) द्वितीय के नेतृत्व में हुई। यहां एक टैंकर में 6000 लीटर रिफाइंड सोयाबीन तेल मिला, जिसकी कीमत लगभग 7,20,000 बताई जा रही है। एफएसडब्ल्यू लैब की मौके पर की गई जांच में तेल संदिग्ध गुणवत्ता का पाया गया। विभाग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तेल को नियमानुसार सीज कर दिया।
सड़ा हुआ मावा नष्ट
तीसरी कार्रवाई ग्राम रौटी में राजेश कुमार स्वीट्स पर की गई। दुकान के डीप फ्रीजर में रखे मावा से तेज दुर्गंध आ रही थी। जांच के बाद टीम ने लगभग 360 किलोग्राम सड़ा हुआ मावा मौके पर गड्डा खुदवाकर नष्ट कराया।
मिलावटखोरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी
खाद्य सुरक्षा सहायक आयुक्त सुनील कुमार ने स्पष्ट किया है कि मिलावटखोरों के खिलाफ कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी। अधिकारियों ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध खाद्य सामग्री की सूचना तुरंत विभाग को दें, ताकि खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।