दिल्लीभारत

नई दिल्ली: सांस्कृतिक आदान-प्रदान बढ़ाएंगे आईसीजी व असम राइफल्स

नई दिल्ली: -आईसीजी और असम राइफल्स की 6वीं संयुक्त कार्य समूह बैठक कोच्चि में संपन्न

नई दिल्ली, 27 जून : भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) और असम राइफल्स के बीच 6वीं संयुक्त कार्य समूह (जेडब्ल्यूजी) बैठक शुक्रवार को आईसीजी जिला मुख्यालय कोच्चि में संपन्न हुई।

इस वार्षिक बैठक में अंतर-संचालन क्षमता को बढ़ाने, सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करने और संस्थागत तालमेल को गहरा करने के लिए सांस्कृतिक आदान-प्रदान बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया गया। साथ ही कई प्रमुख मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया, जिससे सुरक्षा अभियानों और मानवीय मिशनों में बेहतर समन्वय स्थापित करने में दोनों सेनाओं को मदद मिलेगी। बता दे कि दोनों सेनाओं में तालमेल की प्रक्रिया करीब छह साल (22 मई, 2019) से जारी है। इसके तहत परिचालन प्रथाओं पर एकमत होने, सौहार्द को बढ़ावा देने तथा प्रशिक्षण, खेल और साहसिक गतिविधियों में इजाफा करना शामिल है।

Realme GT 6 भारत में लॉन्च होने की पुष्टि। अपेक्षित स्पेक्स, फीचर्स, और भी बहुत कुछ

Related Articles

Back to top button