अमर सैनी
नोएडा। इंडियन सोसाइटी ऑफ क्रिटिकल केयर मेडिसिन ने रविवार को अपने स्थापना दिवस पर जागरूकता मार्च निकाला।
मार्च में नोएडा समेत दिल्ली एनसीआर के 383 डॉक्टरों ने हिस्सा लिया। स्थानीय सांसद डॉ. महेश शर्मा मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। डॉक्टरों ने दिल्ली के चिल्ला स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स से मार्च निकाला। मार्च सेक्टर-11 से होते हुए स्टेडियम में समाप्त हुआ। मार्च का थीम गंभीर बीमारियों के खिलाफ समाज को सशक्त बनाना था। मार्च का उद्देश्य लोगों को गंभीर बीमारियों के प्रति जागरूक करना था। इस मौके पर सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. प्रशांत सक्सेना, सचिव डॉ. अखिल तनेजा, कोषाध्यक्ष डॉ. अमित गोयल, डॉ. अनिल गुरगुनानी समेत कई अन्य डॉक्टर मौजूद रहे।