भारत

नई दिल्ली: हिंद -प्रशांत क्षेत्र में प्रदूषण मुक्त वातावरण बनाएंगे भारत-फिलीपींस

नई दिल्ली: -भारत और फिलीपींस के तटरक्षक बल नई दिल्ली में कर रहे 5 दिवसीय बैठक

नई दिल्ली, 9 दिसम्बर : फिलीपींस तटरक्षक बल (पीसीजी) के चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) मुख्यालय में आयोजित एक बैठक में भाग लिया। बैठक में तस्करी और अवैध मछली पकड़ने जैसे अंतरराष्ट्रीय समुद्री अपराधों से निपटने पर जोर देने के साथ समुद्री कानून प्रवर्तन में सहयोग पर भी चर्चा की गई।

इस संबंध में भारत व फिलीपींस के तटरक्षक बलों ने वर्ष 2023 में करार किया था। इस करार के तहत हिंद -प्रशांत क्षेत्र में एक सुरक्षित और प्रदूषण मुक्त समुद्री वातावरण सुनिश्चित करने के लिए भी चर्चा की गई। इस द्विपक्षीय बैठक से जहां दोनों तटरक्षकों के बीच व्यावसायिक संबंधों को और अधिक मजबूती मिलेगी। वहीं, क्षेत्रीय स्थिरता बनाए रखने के दौरान उत्पन्न समुद्री चुनौतियों से निपटने में आसानी होगी। इस पांच दिवसीय बैठक में आईसीजी का नेतृत्व उप महानिदेशक (संचालन और तटीय सुरक्षा) व महानिरीक्षक अनुपम राय ने और पीसीजी का नेतृत्व उप कमांडेंट रियर एडमिरल एडगर एल यबनेज ने किया।

ealme GT 6 भारत में लॉन्च होने की पुष्टि। अपेक्षित स्पेक्स, फीचर्स, और भी बहुत कुछ

Related Articles

Back to top button