मोटा मुनाफा कमाने का लालच देकर ठगे एक करोड़ 40 लाख रुपये
मोटा मुनाफा कमाने का लालच देकर ठगे एक करोड़ 40 लाख रुपये
अमर सैनी
नोएडा। साइबर जालसाजों ने शेयर बाजार में निवेश कर मोटा मुनाफा कमाने का लालच देकर एक महिला समेत दो लोगों से एक करोड़ 40 लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़ितों ने मामले की शिकायत साइबर क्राइम थाने में की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर-75 स्थित गोल्फ एवेन्यू सोसायटी निवासी महिला ने बताया कि कुछ माह पहले उसे ई-101 ब्लैकरॉक स्टॉक क्लब नाम से व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया था। इस ग्रुप ग्रुप से प्रोफेसर कपिल, उसकी महिला सहायक एलाडा और फाइनेंशियल मैनेजर बाला समेत अन्य लोग जुड़े थे। एलाडा नाम की महिला व्हाट्सएप पर लेनदेन के लिए कपिल (एडमिन) की तरफ से अलग से बात करती थी। एलाडा ने पीड़ित के मोबाइल पर एक एप डाउनलोड करवाया। इस एप पर शेयर बाजार में निवेश कर मुनाफा कमाने की ट्रेनिंग दी जाती थी। ठगी का शिकार होने के बाद पीड़ित कई माह तक ग्रुप ग्रुप की सारी गतिविधियों को देखता रहा।
रोज सुबह लेता था क्लास
कपिल रोजाना सुबह नौ बजे वीडियो कॉल पर शेयर बाजार और शेयर ट्रेडिंग की क्लास लेता था। इस बीच सभी सदस्य शेयर के उतार-चढ़ाव को लेकर चर्चा करते थे। इसके बाद महिला ने जालसाजों की बताई कंपनी में कुछ रकम निवेश कर दी, जिस पर उसे मुनाफा भी हुआ। महिला ने जब मुनाफे समेत रकम खाते से निकाली तो उसे लगा कि निवेश पर बड़ा मुनाफा हो सकता है और ग्रुप ग्रुप से जुड़े प्रोफेसर परफेक्ट ट्रेनिंग दे रहे हैं। इसके बाद उसने कई किस्तों में करीब एक करोड़ रुपये निवेश कर दिए।
पुलिस से की शिकायत
निवेश की गई रकम पर हुआ मुनाफा डाउनलोड किए गए एप पर भी दिख रहा था। महिला ने जब रकम निकालने का प्रयास किया तो उस पर और रकम निवेश करने का दबाव बनाया गया। मना करने पर जालसाजों ने महिला से संपर्क तोड़ दिया। महिला ने मामले की शिकायत साइबर क्राइम थाने में की है। जालसाजों ने दो मई को महिला से संपर्क किया था और कई महीनों तक ठगी का सिलसिला चलता रहा। जानकारी करने पर पता चला कि जिस ग्रुप में उसे जोड़ा गया था, उसमें ठग गिरोह के सभी सदस्य मौजूद हैं।