Noida: नोएडा यूनिवर्सिटी में छात्रों के दो गुटों में जमकर मारपीट, वीडियो वायरल, पुलिस जांच में जुटी

Noida: नोएडा यूनिवर्सिटी में छात्रों के दो गुटों में जमकर मारपीट, वीडियो वायरल, पुलिस जांच में जुटी
नोएडा। थाना सेक्टर-39 क्षेत्र स्थित एक निजी यूनिवर्सिटी में छात्रों के दो गुटों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते मामला हाथापाई तक पहुंच गया। कैंपस के अंदर ही छात्रों ने एक-दूसरे पर लात-घूंसे बरसाने शुरू कर दिए, जिससे यूनिवर्सिटी परिसर में अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान वहां मौजूद सिक्योरिटी गार्ड्स ने बीच-बचाव की पूरी कोशिश की, लेकिन छात्र किसी की नहीं सुन रहे थे।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसमें छात्र एक-दूसरे पर हमला करते और धक्का-मुक्की करते दिखाई दे रहे हैं। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में पता चला है कि यह वीडियो करीब तीन से चार दिन पुराना है और यूनिवर्सिटी कैंपस के भीतर ही शूट किया गया था।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में किसी भी छात्र ने अभी तक औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है, लेकिन वीडियो के आधार पर दोनों गुटों के छात्रों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल पुलिस यूनिवर्सिटी प्रशासन से भी घटना से संबंधित सीसीटीवी फुटेज और अन्य जानकारियां जुटा रही है ताकि पूरे मामले की सच्चाई सामने आ सके।
भारत और पाकिस्तान टी20 विश्व कप 2024 में दो बार आमने-सामने हो सकते हैं। जानिए कैसे





