Moradabad: मुरादाबाद विकास प्राधिकरण ने किया अवैध निर्माण सील, बड़ी कार्रवाई
![](https://topstory.online/wp-content/uploads/2025/02/Moradabad-Development-Authority-seals-illegal-construction-major-action.jpg)
Moradabad: मुरादाबाद विकास प्राधिकरण ने किया अवैध निर्माण सील, बड़ी कार्रवाई
रिपोर्ट: अमित कुमार शुक्ला
मुरादाबाद विकास प्राधिकरण (MDA) ने अवैध निर्माणों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए बिना नक्शा स्वीकृत कराए गए निर्माण को सील किया है। इस अभियान के तहत लाइनपार इलाके में बनाई गई सात दुकानों को सील किया गया। यह कार्रवाई एक्सपोर्ट फार्म की जमीन पर किए गए अवैध निर्माणों को लेकर की गई है।
एमडीए की सक्षम प्राधिकारी पारुल तरार ने बताया कि यह निर्माण बिना स्वीकृत नक्शे और मानकों की अनदेखी कर किया गया था। एमडीए प्रशासन ने विधिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद इन दुकानों को सील कर दिया। शिकायत मिलने के बाद एमडीए की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की, जिसमें निर्माण नियमों का उल्लंघन पाया गया। इसके बाद नियमानुसार कार्रवाई करते हुए इन निर्माणों को सील कर दिया गया।
एमडीए अधिकारियों के अनुसार, यह निर्माण नगर नियोजन अधिनियम के तहत अवैध था, क्योंकि इसे बिना स्वीकृत नक्शे के बनाया गया था। क्षेत्र में हो रहे अवैध निर्माणों पर रोक लगाने के लिए एमडीए लगातार निरीक्षण कर रहा है और नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर तत्काल कार्रवाई की जा रही है।
Realme GT 6 भारत में लॉन्च होने की पुष्टि। अपेक्षित स्पेक्स, फीचर्स, और भी बहुत कुछ