![बुलंदशहर में मायावती की जनसभा, भाजपा और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला](https://topstory.online/wp-content/uploads/2024/04/WhatsApp-Image-2024-04-24-at-3.02.02-PM-780x470.jpeg)
बुलंदशहर में मायावती की जनसभा, भाजपा और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला
रिपोर्ट: अवनीश त्यागी
बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने गौतम बुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र से बीएसपी प्रत्याशी राजेंद्र सोलंकी और बुलंदशहर लोकसभा क्षेत्र से बीएसपी प्रत्याशी गिरीश चंद्र जाटव के समर्थन में कस्बा सिकंदराबाद में जन सभा की। 32 मिनट के भाषण में पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने किसान, मुस्लिम, स्वर्ण व अन्य समाज को साधने का प्रयास करते हुए भाजपा और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला।
मायावती ने कहा की ,जो काम पहले कांग्रेस सरकार जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करती थी। वही काम अब भाजपा सरकार कर रही है। गरीबों, वंचितों और अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों को कोई लाभ नहीं मिल रहा है। इस सरकार में फायदा पूंजीपति तथा धनासेट उठा रहे हैं।