उत्तर प्रदेशभारत

उत्तर प्रदेश, नोएडा: ग्रेटर नोएडा में 20 एकड़ में बनेगी फिल्म यूनिवर्सिटी

उत्तर प्रदेश, नोएडा: ग्रेटर नोएडा में 20 एकड़ में बनेगी फिल्म यूनिवर्सिटी

अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश, नोएडा। ग्रेटर नोएडा में विकसित की जा रही इंटरनेशनल फिल्म सिटी में ही 20 एकड़ में फिल्म यूनिवर्सिटी बनेगी। फिल्म यूनिवर्सिटी के निर्माण-विकास और उससे जुड़े विभिन्न पहलुओं पर शोध जारी है और जल्द ही मास्टर प्लान व विस्तृत परियोजना रिपोर्ट बनाकर इसके निर्माण की कार्रवाई को आगे बढ़ाया जाएगा। फिल्म यूनिवर्सिटी फिल्म समारोह के आयोजन का केंद्र भी होगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट इंटरनेशनल फिल्म सिटी का विकास ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-21 में किया जा रहा है। यह कई जोन व केटेगरी में विभाजित है। इसी के जोन-6 में फिल्म यूनिवर्सिटी के कैंपस का निर्माण व विकास प्रस्तावित है। यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) इस परियोजना को साकार करने में जुट गई है।

टैलेंट पूल की तरह काम करेगी फिल्म यूनिवर्सिटी

यह फिल्म यूनिवर्सिटी इंटरनेशनल फिल्म सिटी के लिए टैलेंट पूल की तरह काम करेगा। यूनिवर्सिटी में फिल्म निर्माण से संबंधित डायरेक्शन, स्क्रिप्ट राइटिंग, सिनेमैटोग्राफी, एडिटिंग समेत विभिन्न प्रकार के स्पेशलाइज्ड कोर्स संचालित होंगे। इन कोर्सेस के प्रशिक्षु विद्यार्थियों को फिल्म सिटी में जारी विभिन्न प्रोजेक्ट्स में काम मिल सकेगा। इससे उनकी प्रैक्टिकल लर्निंग में इजाफा होगा जबकि स्टूडेंट्स के प्लेसमेंट, वर्क व इंडस्ट्री एक्सपोजर की दिशा में भी फिल्म सिटी व फिल्म यूनिवर्सिटी सहायक सिद्ध होगी।

सांस्कृतिक गतिविधियों के केंद्र के तौर पर करेगी कार्य

मुख्यमंत्री के विजन अनुसार, फिल्म यूनिवर्सिटी के कैंपस को इस प्रकार विकसित किया जाएगा कि यहां भविष्य में फिल्म फेस्टिवल, सेमिनार, प्रदर्शनी समेत विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक गतिविधियों का संचालन होगा। फिल्म यूनिवर्सिटी का कैंपस भविष्य में ग्रेटर नोएडा तथा यीडा क्षेत्र की सांस्कृतिक गतिविधियों का सबसे बड़ा केंद्र बनकर उभरेगा इस बात को ध्यान में रखकर विकास की योजना बनाई जा रही है।

लाइब्रेरी, कैफेटेरिया समेत विभिन्न प्रकार की सुविधाओं से होगा लैस

फिल्म यूनिवर्सिटीज में स्टेट ऑफ द आर्ट क्लासरूम, स्टूडियो, एडिटिंग सूट्स व वीआर लैब समेत विभिन्न प्रकार के सेटअप्स को विकसित किया जाएगा। यहां विभिन्न प्रोडक्शन हाउसेस के वर्कशॉप भी आयोजित होंगे तथा इंटर्नशिप समेत गेस्ट लेक्चर्स की सुविधा भी उपलब्ध होगी। रिसर्च लैब व लाइब्रेरी का निर्माण भी किया जाएगा। यह फिल्मों की स्क्रिप्ट्स, स्क्रीन प्ले समेत विभिन्न प्रकार के एकेडमिक लिटरेचर से युक्त होंगी। कैंपस में कैफेटेरिया, हेल्थ सेंटर, री-क्रिएशनल एरिया समेत छात्र-छात्राओं के लिए हॉस्टल तथा स्टाफ के लिए आवासीय परिसरों का निर्माण भी किया जाएगा।

‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई

Related Articles

Back to top button