
अमर सैनी
नोएडा। ग्रेटर नोएडा में लिफ्ट अटकने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ताजा मामला अजनारा होम्स सोसायटी का है। जहां पर अचानक से लिफ्ट अटक गई और उसमें मासूम सहित चार लोग फंस गए। जिन्हें कड़ी मशक्कत के बाद जैसे तैसे बाहर निकाला गया। इस दौरान यह लोग करीब 15 मिनट तक लिफ्ट के अंदर फंसे रहे।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की अजनारा होम्स हाउसिंग सोसायटी में लिफ्ट में एक महिला, मासूम बच्चे सहित कुल चार लोग लिफ्ट में फंस गए। यह लोग लिफ्ट में ऊपर की तरफ जा रहे थे।अचानक से ही लिफ्ट झटका लगने के बाद रुक गई और फ्लोर से थोड़ा नीचे की तरफ रुक गई। लिफ्ट रुकते ही लिफ्ट में सवार लोग उसी के अंदर फंस गए।
इन लोगों ने शोर मचाना शुरू किया। जिसके बाद आसपास के लोग और सिक्योरिटी गार्ड मौके पर आए और लिफ्ट को हाथों से खोलकर इन लोगों को जैसे तैसे बाहर निकाला गया। लिफ्ट में फंसे हुए लोगों ने बताया कि वह करीब 15 मिनट तक लिफ्ट के अंदर ही फंसे रहे।
सोसाइटी में मूलभूत सुविधाओं का काफी अभाव
वहीं दीपंकर पांडे ने बताया कि सोसाइटी में आए दिन इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं। शनिवार सुबह भी लिफ्ट अटक गई थी। जिसमें एक मेड फंस गई थी। उसके बावजूद भी मेंटेनेंस विभाग ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया।
दोपहर होते-होते दोबारा से लिफ्ट अटकने का मामला सामने आ गया। इस बार लिफ्ट में एक महिला, मासूम बच्चे सहित कुल चार लोग फंस गए। गनीमत यह रही कि समय रहते सभी को बाहर निकाल लिया गया। उन्होंने कहा कि सोसाइटी में मूलभूत सुविधाओं का काफी अभाव है।