उत्तर प्रदेशराज्य
आरटीई के तहत प्रवेश न देने वाले स्कूलों पर होगी कार्रवाई
आरटीई के तहत प्रवेश न देने वाले स्कूलों पर होगी कार्रवाई
अमर सैनी
नोएडा। शिक्षा निदेशालय ने बुधवार को जिलाधिकारी को पत्र लिखकर आरटीई के तहत प्रवेश न देने वाले स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। चालू सत्र में 5061 सीटें बच्चों को आवंटित की गई हैं। इनमें से अभी तक सिर्फ 2400 सीटों पर ही प्रवेश हो पाए हैं। इसको लेकर विद्यालयी शिक्षा महानिदेशक कंचन वर्मा ने जिलाधिकारी को पत्र भेजा। इसमें कहा गया कि निजी स्कूल चयनित बच्चों के अभिभावकों से अनावश्यक दस्तावेज मांग रहे हैं। उन्होंने जिलाधिकारी व जिला बेसिक अधिकारी को ऐसे स्कूलों को नोटिस जारी करने को कहा। साथ ही आरटीई एक्ट के तहत कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। नोएडा। सेक्टर-94 स्थित दलित प्रेरणा स्थल के पास चालक ने ट्रक बीच सड़क पर खड़ा कर दिया। इससे सड़क पर जाम लग गया और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।