महिला के क्रेडिट कार्ड से 22 बार में निकाले डेढ़ लाख
महिला के क्रेडिट कार्ड से 22 बार में निकाले डेढ़ लाख
अमर सैनी
नोएडा। साइबर अपराधियों ने एक महिला के क्रेडिट कार्ड से डेढ़ लाख रुपये निकाल लिए। यह रकम 22 बार में विदेशी करेंसी में ट्रांसफर की गई। महिला ने फेज 2 थाने में केस दर्ज कराया है।
फेज 2 इलाके में रहने वाली इरा मेरानी ने पुलिस को बताया कि 25 जून को उनके फोन पर एक मैसेज आया। जिसमें बताया गया कि उनके नाम से एक पैकेज आया है। इस पर गलत पता लिखा है, इसे डिलीवर करना है। इस दौरान जालसाजों ने पता अपडेट करने के लिए महिला को एक लिंक भेजा। पता अपडेट करने के बाद उनसे 50 रुपये फीस मांगी गई। पीड़िता ने क्रेडिट कार्ड से 50 रुपये का भुगतान कर दिया। इसके बाद 3 और 4 जुलाई को उन्हें क्रेडिट कार्ड से पैसे कटने के मैसेज आने लगे। जब उन्होंने चेक किया तो पता चला कि उनके क्रेडिट कार्ड से 22 किस्तों में 1,72,942 रुपये धोखाधड़ी करके निकाले गए हैं। यह पैसे विदेशी करेंसी दिरहम में निकाले गए हैं। पीड़िता ने अपना क्रेडिट कार्ड ब्लॉक करा दिया है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।