
अमर सैनी
नोएडा। डॉ. भीमराव अंबेडकर पुस्तकालय एवं मुख्यमंत्री अभ्युदय केंद्र की ओर से सोमवार को नशा मुक्ति के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए पैदल मार्च निकाला गया। अंबेडकर विहार में निकाले गए पैदल मार्च में स्थानीय सांसद डॉ. महेश शर्मा भी शामिल हुए।
इस दौरान विद्यार्थियों को नशा मुक्ति जागरूकता के लिए शपथ दिलाई गई। स्थानीय सांसद डॉ. महेश शर्मा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के विकास का संकल्प लिया है। इसलिए इस बार उन्होंने हर घर तिरंगा अभियान के साथ ही नशा मुक्त भारत अभियान चलाकर देश के युवाओं से नशा छोड़ने का आग्रह किया है। इसी क्रम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्थान के संरक्षक गणेश जाटव, बालकराम प्रधान, प्रीतम सिंह, सतपाल सिंह आदि मौजूद रहे।