Agra: आगरा में पर्यटन को मिलेगी नई उड़ान, लाल किला में प्रतिदिन दो लाइट एंड साउंड शो से रात्रि पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

Agra: आगरा में पर्यटन को मिलेगी नई उड़ान, लाल किला में प्रतिदिन दो लाइट एंड साउंड शो से रात्रि पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
रिपोर्ट: आकाश जैन
आगरा के ऐतिहासिक लाल किले में पर्यटन को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से शुक्रवार को उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने ‘लाइट एंड साउंड शो’ का भव्य शुभारंभ किया। इस शो को ‘रंग ए आगरा – युगों का सफर’ थीम पर आधारित किया गया है, जिसमें रंगों, प्रकाश और ध्वनि के अद्भुत संयोजन ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि यह शो विश्व बैंक की सहायता से प्रो-पुअर टूरिज्म डेवलपमेंट स्कीम के अंतर्गत लगभग 8 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है। इसका उद्देश्य न सिर्फ आगरा में रात्रिकालीन पर्यटन को बढ़ावा देना है, बल्कि होटल इंडस्ट्री, लघु उद्यमियों, दुकानदारों, कारीगरों और फुटपाथ वेंडर्स की आय में भी वृद्धि करना है। मंत्री ने यह भी बताया कि फतेहपुर सीकरी में भी इसी तरह का शो जल्द शुरू किया जाएगा।
लाइट एंड साउंड शो को अत्याधुनिक प्रोजेक्शन मैपिंग और इमर्सिव प्रोडक्शन तकनीक से प्रस्तुत किया गया है। यह आगरा के नाइट टूरिज्म को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक नई पहचान देगा। इस शो के माध्यम से पर्यटकों को आगरा के गौरवशाली इतिहास की झलक आकर्षक दृश्य और ध्वनि के माध्यम से मिलेगी।
आगरा किले में प्रतिदिन दो शो आयोजित किए जाएंगे। पहला शो हिंदी भाषा में शाम 7:30 से 8:15 बजे तक और दूसरा शो अंग्रेजी में रात 8:30 से 9:15 बजे तक होगा। टिकट दरें 7 वर्ष तक के बच्चों के लिए नि:शुल्क हैं, जबकि 8 से 17 वर्ष तक के बच्चों को वयस्क टिकट का 50% देना होगा। भारतीय पर्यटकों के लिए टिकट दर 300 रुपये और अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों के लिए 800 रुपये रखी गई है। प्रति शो 300 दर्शकों के बैठने की व्यवस्था है और टिकट पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर ऑनलाइन एवं स्थल पर उपलब्ध होंगे।
क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी श्री शक्ति सिंह ने जानकारी दी कि फतेहपुर सीकरी के लिए भी स्क्रिप्ट स्तर पर काम चल रहा है, जिसके पूरा होते ही वहां भी लाइट एंड साउंड शो का शुभारंभ होगा। यह पहल निश्चित ही आगरा के पर्यटन को नई ऊंचाईयों पर ले जाने में मील का पत्थर साबित होगी।