अमर सैनी
नोएडा। जेवर कोतवाली क्षेत्र में अपने खेत पर काम कर रहे हरियाणा के किसान के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। मारपीट करने वाले आरोपी भी हरियाणा के रहने वाले हैं। पीड़ित किसान की शिकायत पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
हरियाणा पलवल के रहीमपुर गांव के रहने वाले महेंद्र शर्मा ने पुलिस को बताया कि हरियाणा के बॉर्डर पर स्थित जेवर क्षेत्र में उनके खेत हैं। किसान के मुताबिक रविवार को वह अपने खेत पर फसल में पानी लगा रहे थे। इस बीच पलवल चांदहट के रहने वाले कुछ लोगों ने उन पर हमला कर दिया। आरोपियों ने बिना वजह लाठी-डंडे से बुरी तरह पीटा। इसके बाद जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। पीड़ित किसान की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी सगे भाई धर्मवीर, पाली, उदयवीर और महावीर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।