बदमाशों ने घर पर की फायरिंग, सहम गया परिवार
बदमाशों ने घर पर की फायरिंग, सहम गया परिवार

अमर सैनी
नोएडा। थाना दादरी क्षेत्र के गांव लुहारली में फायरिंग की घटना सामने आई है। कार सवार बदमाशों ने एक घर पर जमकर फायरिंग की। घटना में परिवार सहम गया और गांव में सनसनी फैल गई। पीड़ित ने घटना की शिकायत पर पुलिस से की है। पुलिस का दावा है कि उन्होंने एक आरोपी को हिरासत में लिया है।
गांव लुहारली में दीपक परिवार के साथ रहते हैं। दीपक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 26 जुलाई को अंकुर अपनी सेल्टोज कार में दो अन्य युवकों के साथ उनके घर पर पहुंचा। दोनों ने घर पर करीब चार राउंड फायरिंग की। जिससे उसका परिवार सहम गया। इस दौरान आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और वहां से चले गए। आरोपियों के जाने के बाद पीड़ित ने फोन कर घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की। इस संबंध में थाना दादरी प्रभारी का कहना है कि दीपक और आरोपी अंकुर दोस्त है। इनके बीच पिछले कुछ दिनों से किसी बात को लेकर मनमुटाव चल रहा है। फिलहाल इस घटना को लेकर दीपक की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है। एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।