राज्यउत्तर प्रदेशराज्य

कार्तिक पूर्णिमा गंगा मेला : हापुड़ में आबकारी विभाग ने जंगल में दी दबिश, 40 लीटर कच्ची शराब बरामद, 300 किलोग्राम लहन नष्ट

Hapur News : जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में कार्तिक पूर्णिमा गंगा मेला को लेकर आबकारी विभाग ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। मेले के दौरान किसी भी तरह की अवैध गतिविधि को रोकने और शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए विभाग ने कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी कड़ी में गढ़मुक्तेश्वर में आबकारी निरीक्षक प्रियंका गुप्ता नर अपनी टीम और आबकारी निरीक्षक प्रवर्तन-4 मेरठ के स्टाफ ने शुक्रवार को ग्राम भगवन्तपुर के जंगल में दबिश दी।

आबकारी निरीक्षक प्रियंका गुप्ता ने बताया कि दबिश के दौरान लगभग 40 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई और 300 किलोग्राम लहन को मौके पर नष्ट कर दिया गया। इस दौरान एक अभियुक्त हरविंदर कौर मोनी को गिरफ्तार कर धारा 60 में मुकदमा दर्ज किया गया। आबकारी विभाग की इस कार्रवाई से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।

कार्तिक पूर्णिमा गंगा मेले के दौरान सुरक्षा और कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए आबकारी विभाग पूरी तरह से सक्रिय है। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा का ध्यान रखना विभाग की प्राथमिकता है। आबकारी विभाग की इस कार्रवाई से मेले में अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने में मदद मिलेगी।

आबकारी विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे अवैध शराब की बिक्री और खरीद की सूचना विभाग को दें। विभाग की ओर से कार्रवाई की जाएगी और अवैध शराब कारोबारियों को बक्शा नहीं जाएगा।

Related Articles

Back to top button