कैब चालक से लूट मामले में ट्रेनी दरोगा का साथी नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार
कैब चालक से लूट मामले में ट्रेनी दरोगा का साथी नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार
अमर सैनी
नोएडा। पुलिस टीम ने गुरुवार की सुबह नेपाल बॉर्डर से ग्रेनो वेस्ट में करीब 12 दिन पहले कैब चालक से मारपीट कर लूटपाट के मामले में ट्रेनी दरोगा के एक साथी को गिरफ्तार किया। वह नेपाल के रास्ते भूटान भागने की फिराक में था। पुलिस ने आरोपी के पास एक कार बरामद की है। इस घटना में शामिल एक आरोपी अभी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में दबिश दे रही है। मूलरूप से बड़ौत निवासी कैब चालक रूकेश तोमर तीन अगस्त को दिल्ली से महिला सवारी को छोड़ने ग्रेनो वेस्ट आया था। गौर सिटी सोसाइटी के सामने देर रात को ट्रेनी दरोगा ने अपने चार साथियों के साथ मिलकर चालक के साथ मारपीट कर लूटपाट की। कैब चालक ने इस घटना की शिकायत पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर की। यह मामला लखनऊ तक पहुंचा। इसके बाद पुलिस कमिश्नर ने इस मामले में कार्रवाई की और ट्रेनी दरोगा अमित मिश्रा, उसके साथी अभिनव और आशीष के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ।
पुलिस ने इस प्रकरण में सबसे पहले ट्रेनी दरोगा को गिरफ्तार किया था और उसे सेवा से बर्खास्त कर दिया गया था। पुलिस की जांच में प्रियांशु अवस्थी उर्फ प्रिंस और जय उर्फ जैरी का नाम भी सामने आया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया। इस मामले में बिसरख कोतवाली प्रभारी, गौर सिटी चौकी प्रभारी और एक दरोगा पर भी गाज गिरी थी। गौर सिटी चौकी के एक पुलिसकर्मी को भी बर्खास्त किया गया था। डीसीपी को भी पद से हटा दिया गया था।
डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया की बिसरख कोतवाली की टीम ने घटना में शामिल एक मुख्य आरोपी आशीष अवस्थी को गुरुवार की सुबह नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार किया। आरोपी भूटान भागने की फिराक में था, लेकिन पुलिस ने आरोपी की लोकेशन ट्रेस कर पीछा करते हुए उसे रास्ते से धर दबोचा। पुलिस के मुताबिक आशीष अवस्थी मूलरूप से कानपुर का रहने वाला है। वह फिलहाल गौर सिटी-2 सोसाइटी में रह रहा था।
इस घटना में शामिल एक आरोपी अभिनव अभी फरार है। अभिनव की भी ट्रेनी दरोगा से दोस्ती थी। पुलिस उसकी तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है।