जिले के खिलाड़ी पदम विभूषण समेत तीन पुरस्कार के लिए 28 तक आवदेन कर सकते हैं
जिले के खिलाड़ी पदम विभूषण समेत तीन पुरस्कार के लिए 28 तक आवदेन कर सकते हैं
अमर सैनी
गाजियाबाद। जिले के अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर है। ऐसे खिलाड़ी पदम विभूषण, पदम भूषण समेत तीन पुरस्कार के लिए खेल कार्यालय में 28 जून तक आवदेन कर सकते हैं।
भारत सरकार द्वारा हर साल गणतंत्र दिवस पर प्रतिष्ठित पपदम विभूषण, पदम भूषण एवं पदम श्री पुरस्कार दिया जाता है। यह प्रतिष्ठित पुरस्कार उनको मिलता है जिन्होंने अपने अपने क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धि हासिल की है और दूसरे लोगों को भी उन्होंने प्रोत्साहित करने का काम किया है। उप खेल क्रीड़ाधिकारी पूनम बिश्नोई ने बताया कि पिछले दिनों सरकार ने तीनों प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए जिले से अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के नाम मांगे थे। जिले में कई खेलों में अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी मौजूद हैं, जिन्होंने खेल में उत्कृष्ट योगदान दिया है।ऐसे पात्र खिलाड़ी 28 जून तक महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम स्थित खेल कार्यालय में आवदेन कर सकते हैं। इसमें केवल अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी ही आवदेन कर सकते हैं।इसमें उनको अपने खेल से संबंधित सभी उपलब्धि का विवरण देना होगा इसके बाद सभी के नाम सरकार को भेजे जाएंगे। वहां पदम विभूषण, पदम भूषण एवं पदम श्री के लिए नामों का चयन किया जाएगा।