भारत
India Rejects Canada Allegations: भारत ने कनाडा के आरोपों पर लगाई फटकार
India Rejects Canada Allegations: भारत ने कनाडा के आरोपों पर लगाई फटकार
India Rejects Canada Allegations: भारत ने कनाडा की ओर से लगाए गए आरोपों को सख्ती से खारिज किया है, जिसमें कहा गया कि भारतीय उच्चायुक्त और अन्य राजनयिक ‘मामले से जुड़े व्यक्ति’ हैं। विदेश मंत्रालय ने सोमवार (14 अक्टूबर 2024) को इन आरोपों को “बेतुका” बताते हुए कड़ी प्रतिक्रिया दी। साथ ही, भारतीय अधिकारियों पर खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में शामिल होने का आरोप लगाने को कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं से प्रेरित बताया गया।
विदेश मंत्रालय का बयान
- “हमें कनाडा से राजनयिक संचार मिला, जिसमें भारतीय उच्चायुक्त को ‘केस से जुड़े व्यक्ति’ बताया गया। भारत सरकार इन बेतुके आरोपों को खारिज करती है।”
- ट्रूडो की भारत के प्रति पहले से स्पष्ट दुश्मनी का भी उल्लेख किया गया है।
कनाडाई राजनीति पर सवाल
- “प्रधानमंत्री ट्रूडो की भारत के खिलाफ पहले से स्पष्ट रही है। उनकी सरकार एक ऐसे राजनीतिक दल पर निर्भर थी, जिसका नेता भारत के खिलाफ अलगाववादी विचारधारा का समर्थन करता है।”
- “कनाडा में आतंकवादियों को जगह देने और भारतीय राजनयिकों को धमकाने की गतिविधियों को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर सही ठहराया जा रहा है।”
सबूतों की कमी
- भारत ने आरोप लगाया कि कनाडा ने अब तक एक भी सबूत साझा नहीं किया है।
- “जांच के बहाने भारत के खिलाफ दुष्प्रचार अभियान चलाया जा रहा है।”
उच्चायुक्त के खिलाफ आरोप
- “उच्चायुक्त संजय कुमार वर्मा के खिलाफ आरोप हास्यास्पद हैं और इन्हें खारिज किया जाना चाहिए।”
- “भारत आगे की कार्रवाई करने का अधिकार सुरक्षित रखता है।”