महेज 10/- रुपए को लेकर पार्किंग में हुई गुंडागर्दी, पूरी वारदात CCTV मैं क़ैद, जांच में जुटी पुलिस
रिपोर्ट: रवि डालमिया
पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार इलाक़े के स्टार सिटी मॉल के अंदर बने एमसीडी की पार्किंग मैं बाइक सवार से पार्किंग का पैसा मागा तो जमकर कर दी पिटाई।
मामला क़रीब शाम आठ बजे का है जहां पर चिल्ला गाँव के क़रीब आठ से दस लड़के बाइक सवार बदमाश पार्किंग कर्मचारी को पकड़कर पिटाई करते है और जेब मैं पड़े क़रीब तीस हज़ार रुपय लेकर भाग जाते है। इसे पहले भी यह बदमाश स्टार सिटी मॉल मैं पार्किंग मैं अपनी गुंडागर्दी का दम कई बार दिखा रखा है और आज भी पार्किंग का पैसा मँगाने पर पार्किंग कर्मचारी को पिटाई कर दी। फ़िलहाल थाना मयूर विहार जाँच मैं जुट गई है आरोपी की पहचान कर रही है।