अमर सैनी
नोएडा। थाना ईकोटेक 3 क्षेत्र में एक अबलख नस्ल का कीमती घोड़ा चोरी होने का मामला सामने आया है। आरोपी चोर अपनी बाइक को मौके पर छोड़कर घोड़े पर बैठकर फरार हो गया। घोड़े के मालिक ने मामले की शिकायत पर पुलिस से की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के मुताबिक जलपुरा गांव के रहने वाले कुर्बान अली के घर पर 2 दिन पूर्व अबलख नस्ल का कीमती घोड़ा आया था। घोड़ा उनके घर के बाहर बंधा था। देर रात अज्ञात चोर आया और घोड़ा खोलकर ले गया। इस बीच आरोपी चोर ने अपनी मोटरसाइकिल वही छोड़ी दी है। जब वह सुबह सोकर उठे तो उन्हें घोड़ा चोरी का पता चला। मोटरसाइकिल के नंबर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि घोड़ा मालिक की शिकायत पर जांच की जा रही है। मौके पर मिली मोटरसाइकिल को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है। वहीं घोड़ा मालिक ने घोड़ा ढूंढने वाले को 10 हजार और घोड़े के बारे में जानकारी देने वाले को 5 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की है।