Greater Noida Pushpotsav: ग्रेटर नोएडा में पुष्पोत्सव-2026 की तैयारियां शुरू, सिटी पार्क को मिलेगा नया रंग-रूप

Greater Noida Pushpotsav: ग्रेटर नोएडा में पुष्पोत्सव-2026 की तैयारियां शुरू, सिटी पार्क को मिलेगा नया रंग-रूप
ग्रेटर नोएडा के सम्राट मिहिर भोज सिटी पार्क में फरवरी 2026 में प्रस्तावित तीन दिवसीय पुष्पोत्सव की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इस भव्य आयोजन को लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पूरी तरह सक्रिय हो गया है और सिटी पार्क के सौंदर्यीकरण का काम भी चरणबद्ध तरीके से शुरू किया जा रहा है। पार्क के भीतर विभिन्न प्रजातियों के मौसमी फूलों के पौधे लगाए जा रहे हैं, ताकि पुष्पोत्सव के समय पूरा परिसर रंग-बिरंगे फूलों से सजा नजर आए।
पुष्पोत्सव को और आकर्षक बनाने के लिए 105 मीटर चौड़ी सड़क के सेंट्रल वर्ज और आसपास के हरित क्षेत्र को विशेष रूप से हरा-भरा किया जाएगा। यह सौंदर्यीकरण सेक्टर अल्फा-1 कमर्शियल बेल्ट गोलचक्कर से जैतपुर-वैशपुर गोलचक्कर तक किया जाएगा। इसके साथ ही सूरजपुर-कासना मार्ग का भी कायाकल्प किया जाएगा। जिन गोलचक्करों को विभिन्न संस्थाओं द्वारा गोद लिया गया है, वहां भी संबंधित संस्थाओं के माध्यम से हरियाली और सजावट कराई जाएगी।
इस आयोजन को बड़े स्तर पर आयोजित करने की योजना है, जिसके लिए बागवानी के कारोबार से जुड़े विशेषज्ञों की मदद ली जा रही है। पुष्पोत्सव में अलग-अलग प्रजातियों के फूलों से बनी आकर्षक आकृतियां मुख्य आकर्षण होंगी। इनमें मंदिर, प्रमुख पशुओं और अन्य कलात्मक संरचनाओं के रूप शामिल किए जाएंगे। इसके अलावा पुष्प प्रदर्शनी में भाग लेने वाले प्रतिभागी विभिन्न किस्मों के मौसमी फूलों की प्रदर्शनी लगाएंगे, जिससे लोगों को फूलों की विविधता देखने का अवसर मिलेगा।
पुष्पोत्सव के दौरान दर्शकों के मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। आयोजन को और खास बनाने के लिए लेजर लाइट शो की योजना पर भी काम चल रहा है। इससे पहले फरवरी 2025 में आयोजित पुष्पोत्सव में लेजर लाइट शो ने लोगों का खूब ध्यान खींचा था और बड़ी संख्या में दर्शक इसे देखने पहुंचे थे। इसी सफलता को देखते हुए इस बार भी लेजर लाइट शो को और भव्य रूप देने की तैयारी की जा रही है।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के उद्यान विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक राकेश बाबू ने बताया कि पुष्पोत्सव की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं और जल्द ही आयोजन की तारीख और थीम को अंतिम रूप दे दिया जाएगा। अधिकारियों के अनुसार, 16 दिसंबर को प्रस्तावित बैठक में पुष्पोत्सव की तारीख तय की जा सकती है, हालांकि संभावना है कि यह आयोजन फरवरी के तीसरे सप्ताह में किया जाएगा। अब तक इसे लेकर दो बैठकें हो चुकी हैं और हाल ही में वरिष्ठ अधिकारियों ने सिटी पार्क का दौरा कर मौजूदा स्थिति का निरीक्षण भी किया है।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस ने कहा कि फरवरी 2026 में होने वाले पुष्पोत्सव को पहले से भी अधिक भव्य और आकर्षक बनाने की तैयारी की जा रही है। बागवानी विशेषज्ञों की मदद से यह प्रयास किया जा रहा है कि आयोजन में कुछ नया और बेहतर देखने को मिले। उद्यान विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं, ताकि समय रहते सभी तैयारियां पूरी की जा सकें और पुष्पोत्सव शहर की पहचान को और मजबूत कर सके।





