Greater Noida: नॉलेज पार्क पुलिस को मिली बड़ी सफलता,48 घण्टे में किया चौकीदार की हत्या का खुलासा
रिपोर्ट: अमर सैनी
ग्रेटर नोएडा में सोमवार सुबह एक बुजुर्ग का खून से सना शव बरामद हुआ था। बुजुर्ग को सिर और गले पर चाकू से मारकर मौत के घाट उतारा गया था। वहीं अब इस घटना को लेकर चौंका देने वाला खुलासा हुआ है। इस हत्याकांड को अंजाम देने वाला आरोपी कोई और नहीं एक रिटायर्ड सीओ का बेटा है। चौकीदार की टोका-टोकी से नाराज होकर आरोपी ने उसे मौत के घाट उतार दिया था। जिसे थाना नॉलेज पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें कि 60 वर्षीय बुजुर्ग नंदराम ग्रेटर नोएडा गांव कुंडली में परिवार के साथ किराए के मकान में रहते थे।
वह जेपी अमन सोसाइटी में चौकीदार थे । सोमवार को उनका शव जेपी अमन सोसाइटी से गांव कुंडली की ओर जाने वाले रास्ते के पास पुलिया पर मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पीएम रिपोर्ट में बुजुर्ग की के सिर और गले पर चाकू मारकर हत्या करने की बात सामने आई थी।