उत्तर प्रदेश, नोएडा: ट्रेड शो से पहले नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे को चमकाने का काम शुरू
उत्तर प्रदेश, नोएडा: ट्रेड शो से पहले नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे को चमकाने का काम शुरू
अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश, नोएडा।इस सप्ताह 25 सितंबर को यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो शुरू होने जा रहा है। इसका शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा कई विदेशी वीवीआईपी भी शिरकत करेंगे। इसके देखते हुए नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे को चमकाने का काम शुरू कर दिया गया है। नोएडा प्राधिकरण ने चिल्ला बॉर्डर, डीएनडी व कालिंदी कुंज से लेकर एक्सप्रेसवे के करीब 20 किलोमीटर दायर में मरम्मत व सजावट से संबंधित काम शुरू करा दिए गए हैं। इन्हीं तीनों मुख्य रास्तों से वीवीआईपी दिल्ली से नोएडा होते हुए ग्रेनो के एक्सपो मार्ट में शुरू होने वाले यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में पहुंचेंगे।
कार्यक्रम स्थल ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के क्षेत्र में आता है। ऐसे में एक्सपो मार्ट के आसपास संबंधित काम ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण करा रहा है। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों बताया कि पूरे एक्सप्रेसवे और सर्विस रोड, जहां पर भी सड़क टूटी हुई है, उसको ठीक करने का काम शुरू कर दिया गया है। फुटपाथ और सेंट्रल वर्जपर पेंट कराया जा रहा है। एक्सप्रेसवे की सेंट्रल वर्ज पर पौधे लगाए जा रहे हैं। जगह-जगह नए गमलों को रखने का काम कल से शुरू कर दिया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि खराब स्ट्रीट लाइटों को भी बदलने का काम शुरू कर दिया गया है। आने-जाने वाले दोनों रास्तों पर एक-एक लाइट को चेक किया जा रहा है। इसके अलावा एक्सप्रसेवे पर जो यूनिपोल व आईटीएमएस के पोल लगे हुए हैं, उनके भी नट-बोल्ट जांचे जा रहे हैं। सेक्टर-14ए नोएडा प्रवेश द्वार को खासतौर से सजाया जा रहा है। एक्सप्रेसवे को चमकाने से संबंधित काम की प्रगति जानने के लिए रोजाना नोएडा प्राधिकरण के अलग-अलग विभाग के अधिकारी जायजा ले रहे हैं। सीईओ डॉ लोकेश एम भी दो बाद एक्सप्रेसवे का दौरा कर चुके हैं। चिल्ला बॉर्डर से लेकर नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे पर मरम्मत, पेंटिंग समेत अन्य काम कराए जा रहे हैं। यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो से पहले सभी संबंधित काम पूरे कर लिए जाएंगे। डॉ लोकेश एम, सीईओ, नोएडा प्राधिकरण





