अमर सैनी
नोएडा। ईकोटेक तीन कोतवाली क्षेत्र के हल्दौनी गांव में स्थित एक मकान से नगदी और जेवरात चोरी किए जाने का मामला सामने आया है। घटना के समय परिवार के सभी सदस्य घर में सोए हुए थे। सुबह होने पर चोरी के बारे में पता चलने पर पुलिस को शिकायत द गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
हल्दौनी गांव में फिरोज परिवार के साथ रहते हैं। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार की रात वह परिवार के साथ घर में सोए हुए थे। इसी बीच रात के समय चोर उनके घर में घुस आए और अलमारी में रखे दो लाख रुपये कैश और सोने चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए। परिवार के लोग सुबह सो कर उठे तो घर का सामान इधर-उधर बिखरा हुआ था। इसके बाद चोरी की घटना के बारे में पता चला। पीड़ित फिरोज ने तुरंत फोन कर घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन की, लेकिन चोरों का कोई पता नहीं चला। कोतवाली प्रभारी का कहना है पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस घर के आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज देख रही है। चोरों का पता लगाकर घटना का खुलासा किया जाएगा।