अमर सैनी
नोएडा | ईडब्ल्यूएस पॉकेट 7 सेक्टर 82 में प्राधिकरण के जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा सफाईगीरी अभियान चलाया गया जिसमें सफाई कर्मियों द्वारा पॉकेट की सफाई की गई साथ ही जहां जहां कूड़ा पड़ा था उसको उठाया गया। पॉकेट के मैन गेट के बाहर दोनों ओर जेसीबी लगाकर समतल किया गया और मलवा वा कूड़ा भी हटाया गया। आरडब्ल्यूए अध्यक्ष राघवेंद्र दुबे ने बताया कि हमें अपने आस पास स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। स्वच्छ वातावरण से ही हम निरोग रह सकते हैं। गंदगी का मतलब रोगों को आमंत्रण इसलिए साफ सफाई रखना बहुत जरूरी है। कुछ लोग खुले में या सार्वजनिक स्थान पर कूड़ा डालकर चले जाते हैं जिससे गंदगी फैलती है ऐसे लोगों को जागरूक किया जा रहा है। एक नियमित अंतराल पर सफाईगीरी का अभियान चलता रहना चाहिए। इस मौके पर वरिष्ठ प्रबंधक आर के शर्मा, स्वास्थ्य निरीक्षक राकेश भाटी, राजीव पवार जी सहित कई प्राधिकरण कर्मी मौजूद रहे। आरडब्ल्यूए से रवि राघव , सुशील पाल , गोरे लाल , रमेश चंद शर्मा , विष्णु शर्मा , संजय पांडेय , दीपक तिवारी , सेंसर पाल , रविन्द्र गुप्ता , संजय मग्गू सहित कई लोग मौजूद रहे।