TikTok की भारत में वापसी? कंपनी ने जारी किया बयान, जानें पूरा सच
मीडिया रिपोर्ट्स में TikTok की भारत वापसी की चर्चा रही, लेकिन कंपनी ने बयान जारी कर साफ किया कि बैन अभी भी लागू है। जानें पूरी डिटेल

मीडिया रिपोर्ट्स में TikTok की भारत वापसी की चर्चा रही, लेकिन कंपनी ने बयान जारी कर साफ किया कि बैन अभी भी लागू है। जानें पूरी डिटेल
TikTok की भारत में वापसी को लेकर चर्चा
22 अगस्त 2025 को सोशल मीडिया और कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि TikTok भारत में वापसी कर रहा है। वजह यह थी कि यूज़र्स को अचानक टिकटॉक की ऑफिशियल वेबसाइट बिना VPN के एक्सेस होने लगी।
हालांकि, ऐप अभी भी Google Play Store और Apple App Store से डाउनलोड नहीं किया जा सकता।
टिकटॉक का बयान
इन अटकलों के बीच टिकटॉक ने एक आधिकारिक बयान जारी किया।
कंपनी के प्रवक्ता ने TechCrunch को ईमेल में कहा –
👉 “हमने भारत में TikTok एक्सेस रीस्टोर नहीं किया है और हम भारत सरकार के बैन ऑर्डर का पालन कर रहे हैं।”
इस बयान से साफ है कि TikTok की वापसी को लेकर फैली खबरें सिर्फ कयास थीं।
सरकार की प्रतिक्रिया
-
IT मंत्रालय से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने पुष्टि की कि IT Act की धारा 69A के तहत लगाया गया प्रतिबंध अभी भी लागू है।
-
उन्होंने कहा कि सरकार ने टिकटॉक को लेकर “अनब्लॉक” जैसा कोई कदम नहीं उठाया है।
विशेषज्ञों के अनुसार, नेटवर्क-लेवल मिसकन्फिगरेशन की वजह से वेबसाइट अस्थायी रूप से एक्सेस हो सकी।
ऐसा ही मामला सितंबर 2022 में भी हुआ था जब कुछ ISPs की गलती से TikTok और अन्य प्रतिबंधित साइट्स दिखने लगी थीं।
कब और क्यों बैन हुआ था TikTok?
-
जून 2020 में भारत सरकार ने टिकटॉक समेत 59 चीनी ऐप्स को राष्ट्रीय सुरक्षा के आधार पर बैन किया।
-
यह फैसला LAC पर भारत-चीन तनाव के दौरान लिया गया था।
-
बाद में 2022 में एक और वेव आई जिसमें PUBG और Garena Free Fire जैसे गेम्स भी हटाए गए।
PUBG की पैरेंट कंपनी Krafton ने बातचीत के बाद इसे BGMI (Battlegrounds Mobile India) नाम से दोबारा लॉन्च किया।
इसी तरह 2025 में फैशन ब्रांड Shein भी नए नाम से भारत लौटा।TikTok की वापसी पर क्यों है अनिश्चितता?
Bytedance ने कई बार भारत सरकार से बातचीत की है लेकिन अब तक कोई समझौता या मंजूरी नहीं मिली है।
जहाँ कुछ चीनी ऐप्स नए नामों और पार्टनरशिप्स के साथ वापसी कर चुके हैं, वहीं टिकटॉक का भविष्य भारत में अब भी अनिश्चित है।
फिलहाल TikTok भारत में वापसी नहीं कर रहा है।
कंपनी का बयान साफ करता है कि बैन जारी है और जब तक भारत सरकार आधिकारिक तौर पर इजाज़त नहीं देती, TikTok का वापस आना संभव नहीं।