दिल्ली
दिल्ली सरकार की तरफ से पूरी दिल्ली में कांवड़ियों के लिए 185 कैंप की व्यवस्था, मंत्री आतिशी ने दी जानकारी

दिल्ली सरकार की तरफ से पूरी दिल्ली में कांवड़ियों के लिए 185 कैंप की व्यवस्था, मंत्री आतिशी ने दी जानकारी
रिपोर्ट: रवि डालमिया
दिल्ली सरकार के मंत्री आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि दिल्ली सरकार सावन महीने में कांवड़ियों और श्रद्धालुओं के लिए अच्छे इंतजाम करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस साल अरविंद केजरीवाल जी की सरकार की तरफ से दिल्ली के विभिन्न इलाकों में 185 कैंप लगाए जा रहे हैं।इसमें से शाहदरा जिले में 38, उत्तर-पूर्वी दिल्ली में 29, सेंट्रल दिल्ली में 22 और पूर्वी दिल्ली में 19 कांवड़ शिविर समेत दिल्ली के विभिन्न स्थानों पर शिविर लगाए जा रहे हैं। इन शिविरों में पानी और शौचालय का इंतजाम किया गया है। इसके साथ ही यह शिविर वॉटरप्रूफ टेंट से बनाए गए हैं। वहीं इन शिविरों में मेडिकल सुविधा का भी इंतजाम किया गया है।