
नई दिल्ली, 29 जुलाई : भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) ने लैटिन अमेरिकी देश पनामा के एलपीजी टैंकर जहाज लिमरा में आग लगने के चलते गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की सफल निकासी को अंजाम दिया। यह जहाज चटगांव, बांग्लादेश से खोर फक्कन, यूएई जा रहा था। इस दौरान रविवार दोपहर जहाज के इंजन में अचानक आग लग गई। इस जहाज पर चालक दल के 21 सदस्य सवार थे जिनमें 18 भारतीय नागरिक, 1 यूक्रेनी, 1 श्रीलंकाई और 1 पाकिस्तानी नागरिक था।
आईसीजी के मुताबिक रविवार शाम लगभग साढ़े चार बजे समुद्री बचाव समन्वय केंद्र मुंबई को एलपीजी टैंकर लिमरा से इंजन कक्ष में बड़ी आग लगने की सूचना मिली। हालांकि, लिमरा चालक दल ने सफलतापूर्वक काबू पा लिया था लेकिन एक 36 वर्षीय श्रीलंकाई नागरिक अग्निशमन प्रयासों के दौरान लापता हो गया। आईसीजी ने तुरंत खोज और बचाव तंत्र को सक्रिय किया और तुरंत एसएआर सहायता के लिए आईसीजी जहाज अभिनव को मौके पर भेजा। इसके अतिरिक्त, चिकित्सा आपात स्थिति के लिए सुसज्जित एक उन्नत हल्का हेलीकॉप्टर कोच्चि से रवाना किया गया। इसके जरिये मरीज को कोच्चि स्थित एस्टर मेडसिटी अस्पताल ले जाया गया। मगर सभी प्रयासों के बावजूद, मरीज ने दम तोड़ दिया।