पूरे हरियाणा में 45 बड़ी रैलियों से आम आदमी पार्टी के पक्ष में बना माहौल: अनुराग ढांडा
रिपोर्ट: कोमल रमोला
कलायत/कैथल, 13 अगस्त
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गांव बालू में घोड़े वाला मंदिर बूरा पट्टी ग्राम सचिवालय से तिरंगा यात्रा शुरू होकर बिढ़ान पट्टी, रापड़िया पट्टी से होते हुए शहीद कैप्टन पूनम के घर तक निकाली गई। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने आजादी के अहम योगदान देने वाले क्रांतिकारियों को याद किया। इस दौरान आम आदमी पार्टी के वरिष्ट प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा का ग्रामीणों ने जगह-जगह फूलों की बारिशों के साथ स्वागत किया। और अनुराग ढांडा को अपना आशीर्वाद दिया।
अनुराग ढांडा ने कहा कि बालू गांव में तिरंगा यात्रा निकालने का एक विशेष कारण भी था। जब हम गांव गांव में लोकसभा चुनाव में भी और वैसे भी लोगों के पास जा रहे हैं तो पता लग रहा है कि कलायत के गांवों में पीने का पानी तक नहीं है। आजादी के 75 साल बाद भी यदि पीने का पानी भी देश के नागरिकों के पास नहीं है तो इसका मतलब इन मूलभूत सुविधाओं के लिए एक लड़ाई और लड़नी पड़ेगी। इसलिए सांकेतिक तौर पर बालू गांव में तिरंगा यात्रा निकाली गई है। ऐसी तिरंगा यात्राएं हर जिले व गांव में निकाली जाएगी और इस लड़ाई को और मजबूत करेंगे। देश के हर नागरिक को पानी, बिजली, स्कूल और अस्पताल जैसी मूलभूत सुविधाएं मिल सके इसके लिए अपने संघर्ष को और मजबूत करेंगे और आगे बढ़ाएंगे।
उन्होंने कहा कि तिरंगा यात्रा में हिस्सा लेना देश के हर नागरिक का कर्तव्य है। देश का गौरव और मान बढ़ाने के लिए काम करें। तिरंगे के तीन रंग हैं, यदि इनको हरियाणा के हिसाब से समझें तो किसान, जवान और पहलवान तिरंगे के तीन रंग हैं। ये हमारे हरियाणा की शान हैं। लेकिन बीजेपी ने इन तीनों के साथ गद्दारी की है।
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी इसलिए जनता की लड़ाई लड़ रही है ताकि देश के हर नागरिक को मूलभूत सुविधाएं मिल सके। क्योंकि देश ईंट इमारतों से नहीं देश में रहने वाले लोगों से होता है। जब देश के लोग तरक्की करेंगे तो देश अपने आप तरक्की करेगा। इसी सोच के साथ आम आदमी पार्टी देश को संवारने और बनाने में लगी हुई है।
उन्होंने कहा कि तमाम संघर्ष हमारे सामने आए लेकिन हम उन संघर्षों से न रुकेंगे और न झुकेंगे। हम निरंतर आगे बढ़ते रहेंगे। बीजेपी ने झूठे षड्यंत्र करके संजय सिंह, मनीष सिसोदिया और अरविंद केजरीवाल को जेल में डाला। संजय सिंह और मनीष सिसोदिया बाहर आ चुके हैं, अब अरविंद केजरीवाल भी बहुत जल्द जेल से बाहर आएंगे और इस लड़ाई में हमारा नेतृत्व करेंगे।उन्होंने कहा कि ये ईमानदारी की ताकत है और जितने आम लोग उसके साथ जुड़ते जाएं तो ईमानदारी की ताकत उतनी ज्यादा बढ़ती जाती है।