दिल्ली

Delhi Water Logging: दिल्ली में झमाझम बारिश से सड़कों पर जलभराव, पटपड़गंज में ‘स्विमिंग पुल’ बना NH 9 का सर्विस रोड

Delhi Water Logging: दिल्ली में झमाझम बारिश से सड़कों पर जलभराव, पटपड़गंज में ‘स्विमिंग पुल’ बना NH 9 का सर्विस रोड

रिपोर्ट: रवि डालमिया

राजधानी दिल्ली में आज सुबह से ही लगातार झमाझम बारिश हो रही है। एक तरफ जहां बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया है, वहीं दूसरी ओर शहर की सड़कों पर जलभराव ने आम जनता की परेशानी बढ़ा दी है। खासकर पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र में स्थिति सबसे ज्यादा गंभीर नजर आई, जहां NH-9 का सर्विस रोड एक विशाल ‘स्विमिंग पुल’ में तब्दील हो गया। स्थानीय लोग यहां तैरते हुए नजर आए, वहीं कई बाइक सवारों की गाड़ियाँ बीच पानी में ही फंस गईं।

तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि कैसे एक महंगी SUV थार पानी को चीरती हुई सड़क पार कर रही है। यही नहीं, कई जगहों पर लोग मस्ती में पानी में तैरते भी दिखाई दिए। इस नजारे ने एक बार फिर दिल्ली की जलभराव की समस्या को उजागर कर दिया है।

पटपड़गंज से भाजपा विधायक रविंद्र सिंह नेगी ने इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “भारी बारिश हुई है तो जलभराव तो होगा ही। लेकिन हम ईमानदारी से काम कर रहे हैं। चार पंप लगातार पानी निकालने के लिए लगाए गए हैं। पिछली सरकारों ने पिछले 12 सालों में इस समस्या का कोई हल नहीं निकाला। हम लगातार इस पर काम कर रहे हैं।”

हालांकि भाजपा विधायक के इस बयान के बाद आम आदमी पार्टी ने पलटवार करने में देर नहीं की। उन्होंने विधायक पर पुराने दिनों की याद दिलाते हुए हमला बोला। आप नेताओं ने कहा कि जब रवींद्र नेगी पार्षद हुआ करते थे, तब इसी जगह जलभराव के बीच नाव चलाकर वह जल निकासी की दुर्दशा पर प्रदर्शन करते थे। उन्होंने दावा किया था कि वह इस समस्या को स्थायी रूप से हल कर देंगे, लेकिन आज वही जगह फिर से जलमग्न है।

इसी बीच आम आदमी पार्टी की पूर्व पार्षद भी एक बार फिर नाव पर सवार होकर इसी जलभराव वाली सड़क पर पहुंचीं और भाजपा सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “जब हम सत्ता में थे, तो हम पर सवाल उठाए जाते थे, अब भाजपा विधायक जवाब दें कि उनके कार्यकाल में क्या बदला है? जलभराव की समस्या जस की तस बनी हुई है।”

भारत और पाकिस्तान टी20 विश्व कप 2024 में दो बार आमने-सामने हो सकते हैं। जानिए कैसे

Related Articles

Back to top button