दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने अशोक विहार में वैष्णवी पार्क का उद्घाटन किया
दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने अशोक विहार में वैष्णवी पार्क का उद्घाटन किया
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
DDA की ओर से अशोक विहार फेज 2 में 7 ग्रीन पॉकेट को मिलाकर करीब 33 एकड़ में बड़ा पार्क और नर्सरी विकसित की जा रही है। इससे जुड़ी परियोजनाओं में से LG वीके सक्सेना ने DDA के वैष्णवी-पार्क और पौध नर्सरी का उद्घाटन किया। कुल प्रोजेक्ट करीब 10 एकड़ में तैयार किया गया है। इस वैष्णवी पार्क और पौध नर्सरी को बेहद खूबसूरत तरीके से तैयार किया गया है। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने कहा, “आज वैष्णवी पार्क का उद्घाटन हुआ है अशोक विहार में ये पहला पार्क है जो DDA का इतना सुंदर बनकर तैयार हुआ है। पिछले साल दिसंबर में इसकी नींव रखी गई थी और मुझे खुशी हो रही है कि हम इसका उद्घाटन कर रहे हैं, करीब साढ़े 5 करोड़ के लागत से बनाया गया है और 10 एकड़ में ये बना है…जब मैं पहली बार यहां आया था तब ये बहुत ही गंदी जगह थी अब DDA ने इसे बहुत सुंदर जगह बना दिया है।