Noida Crime: नोएडा में बाइक सवार बदमाशों का आतंक जारी, Lotus सोसाइटी के सामने से युवक से लूटा मोबाइल फोन
Noida Crime: नोएडा में बाइक सवार बदमाशों का आतंक जारी, Lotus सोसाइटी के सामने से युवक से लूटा मोबाइल फोन
रिपोर्ट: अमर सैनी
नोएडा सेक्टर-100 स्थित लोटस बुलवेर्ड सोसाइटी के सामने बाइक सवार बदमाश ने पैदल जा रहे युवक का मोबाइल छीन लिया। घटना का 32 सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। सेक्टर-39 पुलिस का दावा है कि वीडियो का संज्ञान लेते हुए पीड़ित से संपर्क किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में दिख रहा है कि नीली टीशर्ट पहने युवक मोबाइल लेकर सड़क पर पैदल जा रहा है। कुछ ही सेकेंड बाद पीछे से बाइक पर एक बदमाश आता है और मोबाइल छीनकर फरार हो जाता है।
बदमाश ने हेलमेट भी नहीं पहना हुआ है। वारदात के बाद पीड़ित युवक बदमाश का पीछा करता है, लेकिन आरोपी तेजी से बाइक चलाकर भाग निकलता है। वीडियो में दिख रही बाइक के नंबर के आधार पर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। कई लोगों ने वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा किया। वीडियो में नोएडा पुलिस के अधिकारियों को टैग करते हुए यूजर ने बाइक सवार बदमाश के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।