Delhi Flood: मुनक नहर का बैराज टूटने पर एक्शन में आतिशी, कहा- पानी का उत्पादन सामान्य हो जाएगा
रिपोर्ट: रवि डालमिया
उत्तरी दिल्ली की मुनक नहर का बांध अचानक टूट गया. इससे दिल्ली में बवाना की जेजे कॉलोनी में पानी भर गया. इससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. इस घटना का त्वरित रूप से संज्ञान लेते हुए दिल्ली सरकार तुरंत एक्शन मोड में आ गई. दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी स्थिति का जायजा लेने के लिए बवाना इलाके के जेजे कॉलोनी पहुंचीं.
उत्तरी दिल्ली की मुनक नहर का बैराज टूटने से आसपास के रिहायशी इलाकों में पानी घुस गया. आतिशी ने कहा कि हमने पानी को दूसरी उप-शाखा में भेज दिया है. आज शाम तक हैदरपुर, बवाना और नांगलोई में पानी का उत्पादन सामान्य हो जाएगा. सीएलसी में प्रवाह फिर से शुरू होने तक द्वारका जल उपचार संयंत्र प्रभावित रहेगा. तब तक जल शोधन संयंत्र प्रभावित रहेगा. कल शाम तक द्वारका में पानी की आपूर्ति फिर से शुरू कर दी जाएगी.