उत्तर प्रदेशराज्य
नोएडा पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किया पैदल मार्च, संदिग्ध लोगों और वाहनों की चेकिंग की गई
नोएडा पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किया पैदल मार्च, संदिग्ध लोगों और वाहनों की चेकिंग की गई
रिपोर्ट: अमर सैनी
नोएडा पुलिस ने बीती रात पैदल मार्च किया। शहर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस ने यह पैदल मार्च निकला। इस दौरान पुलिस ने संदिग्ध लोगों और वाहनों की चेकिंग की। पैदल मार्च के दौरान एसीपी प्रवीण कुमार और एसएचओ जितेंद्र कुमार सिंह ने लोगों से संवाद किया। एसीपी द्वितीय अरविन्द कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल द्वारा ये पैदल मार्च किया गया। नोएडा थाना सैक्टर 24 क्षेत्र में स्थित कंचनजंघा मार्किट के आसपास चेकिंग की गयी। इसके साथ ही मार्किट में सीसीटीवी कैमरों और अन्य सुरक्षा व्यवस्था की जाँच करी गयी। वेंडर जोन में स्थित वेंडर्स को सड़क पर अतिक्रमण ना करने की हिदायत भी दी गयी।