ED ने केजरीवाल और AAP को भी बनाया आरोपी, मनोज तिवारी बोले- भ्रष्टाचार में गहराई तक डूबी हुई है पूरी पार्टी
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
भाजपा ने कहा कि पूरा देश आबकारी नीति घोटाले में जेल जाने के बाद नैतिक आधार पर अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे का इंतजार कर रहा है, जबकि आप ने कहा कि उसके राष्ट्रीय संयोजक को ईडी ने सिर्फ जेल में रखने के लिए आरोपी बनाया है। आप सुप्रीमो के खिलाफ दायर आरोपपत्र में ईडी ने दावा किया है कि केजरीवाल ने दिल्ली आबकारी नीति घोटाले की कथित “रिश्वत” से प्राप्त 100 करोड़ रुपये का कुछ हिस्सा गोवा के एक आलीशान होटल में ठहरकर “सीधे तौर पर” इस्तेमाल किया। संघीय जांच एजेंसी ने यह भी कहा कि इस संदर्भ में उनकी सरकार द्वारा गठित मंत्रिसमूह एक “ढोंग” था।
एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने आरोप लगाया कि पूरी आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार में डूबी हुई है। उन्होंने कहा, “सारे सबूत अरविंद केजरीवाल के खिलाफ हैं, जिन्होंने मामूली आरोपों पर भी इस्तीफा देने की वकालत की, लेकिन पूरे मामले के दौरान और गिरफ्तारी के बाद भी वे सीएम पद पर बने हुए हैं।” “ईडी की चार्जशीट में ‘आरोपी नंबर 37’ के तौर पर नामित किए जाने के बाद, दिल्ली के लोग नैतिक आधार पर उनके इस्तीफे का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, जब पूरी पार्टी ही घोटाले में फंस जाती है, तो इससे पार्टी के भविष्य पर गंभीर सवाल उठते हैं।”