उत्तर प्रदेश : हापुड़ में सड़क हादसा, अज्ञात अधेड़ की सड़क हादसे में हुई मौत, पुलिस शिनाख्त में जुटी

Hapur News : गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे-9 पर स्थित गंगा पुल की सड़क पर एक बड़ा हादसा हुआ, जिसमें अज्ञात अधेड़ व्यक्ति की तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मृतक की शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है।
बुधवार की देर शाम को ब्रजघाट गंगानगरी के पुल में सड़क पार करते समय अज्ञात अधेड़ व्यक्ति किसी तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आ गया, जिससे सिर समेत शरीर में कई जगह गहरी चोट लगने से उसकी कुछ ही पलों के भीतर मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी इंद्रकांत यादव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और शव को कब्जे में लेकर मृतक के नाम पते के विषय में जानकारी करने का भरसक प्रयास किया।
सड़क हादसे में अज्ञात अधेड़ की मौत होने से गंगा पुल वाले रास्ते में काफी देर तक वाहनों का आवागमन प्रभावित रहा, जो शव को हटाए जाने के बाद फिर से सुचारू हो पाया। सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि सड़क पार करते समय गंगा पुल के अंदर तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई, जिसके नाम पते के विषय में फिलहाल कोई भी जानकारी होनी संभव नहीं हो पाई है। पुलिस मृतक की शिनाख्त के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।