Delhi Crime: पूर्वी दिल्ली की शकरपुर थाना पुलिस ने ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया
रिपोर्ट: रवि डालमिया
पूर्वी दिल्ली की शकरपुर थाना पुलिस ने मदर डेयरी रोड पर पेट्रोलिंग के दौरान एक ऑटो लिफ्टर को पकड़ा। आरोपी के पास से चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद की गई। डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अलिफ अहमद पेशे से एसी मैकेनिक है। पुलिस पेट्रोलिंग के दौरान बिना हेलमेट बाइक सवार को रोकने का प्रयास कर रही थी।
पुलिस को देखकर बाइक के पीछे बैठा युवक भाग गया, जबकि चालक को पकड़ लिया गया। जांच में मोटरसाइकिल चोरी की पाई गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है।