दिल्ली
दिल्ली में जलभराव पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष बोले- दिल्ली सरकार जगहों को चिन्हित कर सुरक्षा की व्यवस्था करे
दिल्ली में जलभराव पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष बोले- दिल्ली सरकार जगहों को चिन्हित कर सुरक्षा की व्यवस्था करे
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
दिल्ली सरकार, दिल्ली जल बोर्ड और 60 विधायक जलभराव की समस्या से निपटने में दिल्लीवासियों को विफल कर चुके हैं, जिससे पूरी दिल्ली झुग्गी-झोपड़ी में तब्दील हो गई है। आगामी विधानसभा चुनाव में जलभराव से निपटने और स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने में अरविंद केजरीवाल सरकार की विफलता प्रमुख मुद्दा होगी। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने इस मानसून में बार-बार पानी में डूबने की घटनाओं पर गंभीर चिंता व्यक्त की है। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने मांग की है कि बारहमासी जलभराव वाले स्थलों को सूचीबद्ध किया जाए और वहां सुरक्षा मार्शलों की तैनाती की जाए, ताकि लोगों को ऐसे संवेदनशील स्थानों के पास जाने से रोका जा सके।